PET परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारणी


चित्रकूट ।
PET परीक्षा 2025 को लेकर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 6 और 7 सितंबर को झांसी से प्रयागराज के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाई।

PET परीक्षा 2025 को लेकर न केवल प्रदेश सरकार बल्कि रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि इस परीक्षा में दो दिनों में करीब 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र झांसी है।

दो दिन चलेगी ट्रेन

अगर बुंदेलखंड की बात करें तो चित्रकूट, बांदा, महोबा और प्रयागराज सहित आसपास के जिलों के हजारों अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र झांसी निर्धारित किया गया है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती अभ्यर्थियों के आवागमन की थी। जिसे आसान बनाने के लिए रेल प्रशासन ने दो विशेष परीक्षा ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 6 और 7 सितंबर को PET परीक्षा आयोजित होनी है। इस दौरान उम्मीदवारों को यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए झांसी से प्रयागराज तक दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post