बंदर ट्रे्न के अंदर : बिजुरी स्टेशन पर ट्रे्न के रूकते ही इंजन पर चढ़ जाते हैं बंदर


बिजुरी।
अनूपपुर के बिजुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रे्न के ठहरते ही उसके इंजन पर दो ऐसे बंदर हैं, जो चढ़ जाते हैं। इससे लोको पायलट इंजन से बाहर नहीं आ पाते हैं। बंदरों को भगाने में वे यहां के रेल कर्मचारियों सहित कई यात्रियों को काट भी चुके हैं। इन्हें हटाने की कोशिश की गई लेकिन अमले के पहुंचने पर ये गायब हो जाते हैं।

अनूपपुर के लोगों ने बताया कि बिजुरी रेलवे स्टेशन पर 2 बंदर दहशत फैलाए हुए हैं। स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही ये दोनों बंदर इंजन पर चढ़ जाते हैं और फिर मौका देखकर केबिन में घुसकर लोको पायलट को निशाना बनाते हैं। बंदरों का इतना आतंक है कि रेल कर्मचारी हाथों में डंडे लिए घूमते रहते हैं। अब तक इन दोनों बंदरों ने 15 दिनों में रेलवे स्टेशन के स्टाफ सहित 10 लोको पायलट्स को काटकर घायल कर चुके हैं। 

स्टेशन बिजुरी के लोको पायलट कमलेश कुमार सिंह, नीरज कुमार कहते हैं कि जैसे ही ट्रेन आती है। ये बंदर इंजन पर बैठ जाते हैं और कर्मचारी को उतरता देख अचानक हमला कर देते हैं। कई बार इंजन के केबिन में घुसकर हमला कर चुके हैं।

वहीं, वनमंडलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल ने बताया कि निरीक्षण के लिए टीम भेजी गई थी लेकिन बंदर नहीं मिले। टीम लगातार नजर रखे हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post