विकसित भारत का संकल्प आत्मनिर्भर भारत बनने से होगा पूरा, भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन बोले जनप्रतिनिधि
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है विकसित भारत का रास्ता आत्मानिर्भर भारत से होकर जाता है और यदि हमें आत्मनिर्भर बनना है तो स्वदेशी का उपयोग करना होगा और अधिक से अधिक लोगो को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा और 2047 के विकसित भारत के संकल्प पूर्ति में अपने हिस्से का योगदान देना होगा। यह बात सांसद आशीष दुबे ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मलेन को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये संभागीय भाजपा कार्यालय रानीताल में कही।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कार्यक्रम संयोजक महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं देखी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सांसद श्री आशीष दुबे ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा एक सामान्य परिवार से निकलकर सर्वोच्च पद के पहुंचने तक का सफर करने वाले हमारे मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के बडऩगर में हुआ और बचपन से ही देशप्रेम के भाव उनके मन में थे और उन्होंने राष्ट्र सेवा का रास्ता चुना और अपने राजनैतिक और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ते हुये 2001 में गुजरात प्रदेश की कमान उन्हें मिलीए विपरीत परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनौतीयों का सामना करना पड़ा और गुजरात को देश में एक मॉडल के रूप प्रस्तुत किया उसके बाद 2014 में जब केंद्र में भाजपा के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनी और प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली उसके बाद देश की दिशा और दशा बदल गईए प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऐसे निर्णय लिए जिसका सीधा लाभ जनता को मिला और उसके बाद 2019ए 2024 में जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और आज वैश्विक पटल पर भारत यदि पुन: स्थापित हो रहा है तो इसके पीछे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का कुशल नेतृत्व ही है।