जेल से भागा विचाराधीन बंदी, लोगों ने चोर समझकर पकड़ा, जमकर पीटा, बचने के लिए बोला कैदी हूं मैं..!
byKhabarAbhiTak-
0
छिंदवाड़ा। जिला जेल से आज एक विचाराधीन बंदी फरार होने की कोशिश करते पकड़ा गया। हत्या के आरोप में बंद आसिफ नामक कैदी जेल की दीवार फांदकर बाहर निकल गया, लेकिन ज्यादा दूर नहीं जा सका। पास के मोहल्ले में लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ा और जमकर पीट दिया। बाद में खुद कैदी ने बताया कि वह जेल का बंदी है।
कैदी को पकडऩे वाले मोहम्मद अफराज खान ने बताया कि जैसे ही आसिफ उनके घर के पीछे की बाउंड्रीवॉल से कूदा तो तेज आवाज हुई। परिवार को शक हुआ कि कोई चोर है। उन्होंने उसे पकड़कर पिटाई की। पूछताछ में आसिफ ने खुद बताया कि वह रायसेन जिले के बरेली का रहने वाला है और हत्या के मामले में जेल में बंद था। लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े हत्या का आरोपी कैदी जेल से भाग निकले, यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर मोहल्ले के लोगों की सतर्कता न होती, तो कैदी फरार हो सकता था। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी और सतर्क कर्मचारियों के कारण जल्द ही स्थिति को संभाल लिया गया। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिला जेल पिछले एक महीने से लगातार चर्चा में रही है। हाल ही में दो कैदियों की बीमारी से मौत हो चुकी है। इन मामलों की जांच अब भी जारी है।