जीएसटी को लेकर बांटी मिठाइयां
जबलपुर। स्वदेश अपनाने को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता सड़क पर उतर आए हैं। सोमवार रात नेताओं ने लोगों से आव्हान किया है कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए, तभी राष्ट्र् का हित होगा और विकसित राष्ट्र् बनने से उसे कोई नहीं रोक सकेगा। केन्द्र सरकार के द्वारा जारी किए गए नए जीएसटी को लेकर नेताओं ने आम लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाईयां बांटी।
मौके पर सांसद आशीष दुबे, सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।