एंटी प्रोफीटेरिंग पोर्टल बंद होने से जीएसटी का लाभ आम लोगों को नहीं, देखें वीडियो



नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने भेजा सीएम को पत्र

जबलपुर। सरकार के द्वारा जीएसटी में कटौती किए जाने का लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है। यह कहना नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का है। मंच ने दलील दी है कि उनके पास ऐसी कई शिकायतें आईं हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को नए जीएसटी का लाभ नहीं मिला है। लिहाजा, सरकार के द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए एंटी प्रोफीटेरिंग पोर्टल को चालू करने की मांग की है। इस आशय संबंधी एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भेजा जा रहा है। 


मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एकत्र होकर आम लोगों की समस्याओं को आम करते हुए पत्र कलेक्ट्रे्ट के अधिकारी को सौंपा है। पत्र के माध्यम से पोर्टल को शुरू करने की मांग की है ताकि इसका लाभ आम लोगों को पहुंचे और मुनाफाखोरी पर प्रतिबंध लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post