मालगाड़ी पटरी से उतरी, बिलासपुर रेल यातायात रोका


जबलपुर।
सतना से बिलासपुर की ओर जिप्सम लोड करके जा रही मालगाडी मंगलवार को कटनी के पास पटरी से उतर गई। रेल दुर्घटना में मालगाडी के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिलासपुर रेलखंड पर रेल यातायात रोक दिया गया था। मौके पर रेल कर्मचारी रेलवे ट्रे्क की मरम्मत में लगा दिए गए थे।

कटनी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कटनी से रेलवे को साउथ-ईस्टर्न लाइन पर पास कर दिया गया था। कटनी से रवाना होने के बाद इस मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक गायत्री नगर के समीप पटरी से उतर गए, जिससे रेंगते हुए मालगाड़ी रोक दी गई। 52 डिब्बों की इस मालगाड़ी के बारे में सूत्रों का कहना है कि जिप्सम की लोडिंग और लूज शंटिंग होने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल, रेलवे के एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post