मालिक के कहने पर डम्पर चालक कर रहा था चोरी की रेत का परिवहन, देखें वीडियो



जबलपुर।
ग्वारीघाट ने सोमवार को एक ऐसे डम्पर चालक को पकड़ा है, जो अपने मालिक के कहने पर चोरी की रेत का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वाहन सहित रेत जब्त की है।

ग्वारीघाट थाना प्रभरी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर ललपुर घाट नर्मदा नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन पर पुलिस ने भल्ला कालोनी के पास दबिश दी। पुलिस ने डाईवा क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 5995 को रोका था। पूछताछ में हाईवा चालक ने अपना नाम मोहास निवासी राहुल वंशकार बताया। मौके पर पुलिस ने हाईवा में लोड रेत के संबंध में पूछताछ की, जिस पर चालक ने रायल्टी नहीं होना बताते हुये ललपुर निवासी अर्पित यादव के कहने पर रेत उत्खन्न कर हाईवा में लोड कर लाना बताया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post