बताया गया है कि महिला कृष्णा साहू घर की दूसरी मंजिल पर फुल्की बना रही थी, इस दौरान सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। जिससे आग लग गई, कृष्णा ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग काबू में नहीं आई, तो वह तुरंत नीचे आ गईं। उन्होंने परिवार के साथ घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही क्षणों में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता से सिलेंडर के दो टुकड़े हो गए। सिलेंडर का एक हिस्सा सीमेंट की चद्दरों को तोड़ता हुआ लगभग 100 मीटर दूर स्थानीय शिक्षक सी सेन के घर के पास जा गिरा। विस्फोट से मकान की दूसरी मंजिल की छत को नुकसान पहुंचा। सीमेंट की चद्दरें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद पड़ोसी कल्पेश खटीक ने गर्म हुए लोहे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। इस दौरान उनका हाथ जल गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर स्थिति को संभाला। परिवार ने राहत की सांस ली कि इतनी बड़ी दुर्घटना में कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।