खेत में काम कर रहे युवक पर किया बाघ ने हमला, पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में घटना

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के बिछुआ क्षेत्र अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व से सटे गुमतरा गांव में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना में युवक संजू इवनाती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

                              बताया गया है कि  गुमतरा निवासी संजू इवनाती अपने खेत में चचेरे भाई मुकेश के साथ काम कर रहा था। इस दौरान खेत में घुसे बाघ ने संजू पर हमला कर दिया। दोनों युवकों ने बाघ का मुकाबला किया, लेकिन संजू के सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह बाघ को भगाया और संजू को तुरंत उपचार के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। गुमतरा गांव पेंच नेशनल पार्क से सटा हुआ है, जिससे क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बाघ सहित अन्य वन्य जीवों की उपस्थिति से उन्हें डर बना रहता है। वे वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने और नियमित गश्त की मांग कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही घायल युवक के इलाज में सहयोग दिया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post