जबलपुर। बरगी बांध में रविवार को ब्लॉक नंबर दस में पाइप लाइन के टूटने की खबरें मिली हैं। पाइप लाइन में लीकेज की वजह से बांध के भीतर पानी भर रहा है। इसकी मरम्मत के लिए भोपाल और दिल्ली के एक्सपर्ट बांध में पहुंच चुके हैं। तकनीकी खामी की दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे इस लीकेज को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पानी के लीकेज होने से यह पानी बांध के भीतर बने बांध के गेटों के नीचे खाली जगहों पर भर रहा है, जिसका दबाव डेम वॉल पर आ सकता है। उधर, दबी आवाज में अफसरों का कहना है कि इस तकनीकी खामी से बांध की आंतरिक सुरक्षा पर कोई फर्क नहीं पड़ेग
यह कहते हैं अफसर
बांध का भोपाल से डेम सेफ्टी बोधी एवं केंद्रीय जल आयोग की टीम द्वारा सोमवार को संयुक्त तकनीकी परीक्षण किया गया, जिसमें बांध को पूर्णत: सुरक्षित पाया गया।
--- राजेश सिंह गोंड, कार्यपायन यंत्री, बायां मेशनरी बांध संभाग, बरगी नगर, जबलपुर
