जबलपुर। इंजीनियर्स डे पर तकनीकी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इसका लाभ भावी इंजीनियर्स उठा सकेंगे। यह कहना प्रोफेशनल इंजीनियर्स एसोसिएशन के नितिन दुबे का था। प्रोफेशनल इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में 15 सितम्बर को इंजीनियर्स डे मनाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को याद करते हुए विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंहगौर ने बताया कि इस दिन संगोष्ठी, तकनीकी प्रदर्शनी और नये इंजीनियरों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन होगा। समाजहित और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को इंजीनियरिंग क्षेत्र में नवाचार और रिसर्च के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी सदस्यों ने मिलकर इंजीनियर्स डे को यादगार बनाने का संकल्प लिया।
