नगर निगम : वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का किया जाएगा वितरण


8 से 11 सितंबर तक परीक्षण शिविर 

जबलपुर।  शासकीय योजना प्रभारी  इंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत निवासरत समस्त वृद्धजन को "भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) द्ववारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत सहायक उपकरणों की आवश्यक्ता हैं, उनका पंजीयन किए जाने 8 सितम्बर से 11 सितम्बर तक जिला निःशक्त पुर्नवास केन्द्र-बाई का बगीचा बर्फानी पेट्रोल पंप के सामने  (DDRC) में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समस्त वृद्धजनों जिन्हे सहायक उपकरण की आवश्यक्ता हैं, वे उक्त शिविर में अपना परीक्षण कराकर पंजीयन  करा सकते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post