घर में सो रहे मां-बेटा की हत्या, खेती, दोनों करते रहे खेती-किसानी

 

सिवनी। धनोरा के ग्राम गनेरी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के अंदर में मां-बेटे मृत हालत में मिले। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होन शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का माहौल है कि मां-बेटे की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
                          पुलिस अधिकारियों के अनुसार गनेरी गांव में रहने वाली महिला प्रयागों बाई उम्र 65 वर्ष व उनका बेटा निरंजन उम्र 29 वर्ष खेती-किसानी करते है। निरंजन की पत्नी व बच्चे करीब एक साल से दुर्ग (छत्तीसगढ़) में रहे है। खेती-किसानी से परिवार का उदर पोषण कर रहे मां-बेटा की अज्ञात तत्वों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ है जब दोनों घर से बाहर नही निकले, जिसपर आसपास के लोगों ने आवाज लगाई। इसके बाद भी कोई आहट नहीं मिली। जिसपर लोगों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर पहुंची तो देखा कि दोनों मृत हालत में पड़े है। मां-बेटे की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मां-बेटे की मौत को लेकर चर्चा रही कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post