पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 52 वर्षीय रामगोपाल शर्मा और घायल की पहचान 30 वर्षीय नवनीत शर्मा के रूप में हुई है। दोनों दतिया जिले के निवासी हैं। बागेश्वर धाम दर्शन क रके आज सुबह वापस दतिया के लिए रवाना हुए। दौरिया गांव के पास चालक को झपकी लगने से कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल को पहले नौगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Tags
madhya-pradesh