सिहोरा में गैंगवार : बदमाश ' अस्सु ' पर फायर करने वाला ' दीपक ' गिरफ्तार



जबलपुर।
सिहोरा के गौरैया मोहल्ले में गुरूवार को आदतन अपराधी आशीष विश्वकर्मा उर्फ अस्सु पर दीपक पटेल को पूुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रिवाल्वर से फायर किया था और धटनास्थल से भाग गया था। सिहोरा के इस गैंगवार में अस्सु को दो गोलिंयां लगी थी। घायल को जबलपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 

पुलिस ने अस्सू के बयान के आधार पर बताया कि वह प्रापर्टी खरीदीने बेचने का काम करता है। 4 सितंबर की रात उसने सौरभ पटेल को फोन कर बाबाताल सिहोरा में मिलने के लिये बोला। बाबाताल से सेवाराम के घर के पास पहुंचकर एक लडके से 2 बॉटल बियर मंगवाया। वह एवं सौरभ दोनो बीयर पी रहे थे। उसी समय  दीपक पटेल स्कूटर से बाबाताल की ओर से आया और पिस्टल से एक हवाई फायर किया। सौरभ पटेल ने बोला कि ये क्या कर रहे हो  तो दीपक पटेल ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर  पिस्टल से एक फायर किया। गोली उसके हाथ में लगी। तभी एक मोटर सायकिल में आजाद पटेल आया और आजाद ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया, गोली उसकी गर्दन में लगी थी। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज की छानबीन करते हुए रिमझा मोड़ पर आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी रिवाल्वर और कारतूस जब्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post