खेत के मकान में फिक रहा था लाखों का जुआ, देखें वीडियो



जबलपुर।
चरगवां रोड पर कल्लू सिंह के खेत में बने मकान में सोमवार रात लाखों का जुआ फेंका जा रहा था। खिलाड़ी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से एक शातिर युवक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से एक लाख 40 हजार रूपए, मोबाइल-जीप सहित मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

पुलिस ने योजनाबद्घ तरीके से चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में दबिश दी। खेत के बीच में बने घर के भीतर जुआ खेल रहे पनागर निवासी राजकुमार लोधी  पटैल, हनुमानताल निवासी विक्रम उर्फ विक्की खटीक, दमोह निवासी कमलेश सिंह लोधी, गोरखपुर निवासी आशीष पटैल और चरगवां निवासी संदीप जैन को पकड़ा। पुलिस की भनक लगते मौके से पनागर निवासी नंदी रात का फायदा उठाकर भाग गया। 

इनवर्टर लगा रखा था

पुलिस का कहना है कि पुलिस को चकमा देने के लिए लाइट नहीं जलाई गई थी। कमरे में इनवर्टर लगा रखा था, जिसमें एक बत्ती जलाकर लाखों रूपए लगाकर दांव फेंका जा रहा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post