जबलपुर। खमरिया के आमाखोह में ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल की एक टीचर के घर ब्रिलियंट चोरी हो गई। यह वारदात मंगलवार की है, जहां रोजाना की तरह टीचर बच्.चों को पढ़ाने के बाद घर लौटी थी। घर का ताला खोलकर अंदर गई तो उसने अंदर के कमरे का दरवाजा खुला पाया, जहां चैक करने पर उसके जेवरात गायब मिले।
खमरिया पुलिस ने बताया कि आमाखोह निवासी जयंती यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल उमरिया मंे पढ़ाती है। रोज की तरह मंगलवार को वह स्कूल से लगभग 2 बजे लौटकर घर वापस आयी थी। घर के सामने वाले दरवाजा का ताला खोलकर सोफा में बैठकर आराम करने के बाद अपने कमरे में गई। वहां उसने देखा कि कमरे के पीछे का दरवाजा जो अंदर से बंद रहता था, वह खुला था। चोरी की शंका होने पर आलमारी देखी तो आलमारी में चाबी लगी थी। आलमारी को चैक करने पर लॅाकर में रखे चांदी की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक चूड़ी, 1 अंगूठी, 1 नग हाफ करधन, 1 जोड़ी हाय तथा नगदी 2 हजार रूपये गायब थे।
इसी तरह रतन नगर निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 17 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे उसने अपना टाटा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 9335 रिलायंस जियो पेट्रोल पम्प ट्रक निकालने के लिये गये तो देखा कि उसके ट्रक का एक जैक, 2 बेटरी तथा टर्निमल गायब थे।