डीआरयूसीसी सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर दिए सुझाव


जबलपुर रेल मंडल में डीआरयूसीसी बैठक

जबलपुर। रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की 153वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने की। बैठक में सर्वप्रथम अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार ने डीआरयूसीसी के सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल में चल रही यात्री सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे स्टेशन के विकास के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने मंडल के स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के लिए साथ में कार्य करने पर अपने विचार व्यक्त किये। 

बैठक में डीआरयूसीसी के कुल 15 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर  मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस बैठक में जबलपुर से अखिल मिश्र, पियूष शर्मा, दामोदर करोसिया, मैहर से बलराम जग्यासी एवं सत्यभान सिंह, सतना से शुभम त्रिपाठी,  मनोज गुप्ता, केशव बंसल.  विक्रम सिंह विसेन, कन्हैया लाल घंशानी, सागर से मोहम्मद इरशाद, उचेहरा से सोमचंद्र ताम्रकार, दमोह से सुधीर असाटी, कटनी से पवन मित्तल, रीवा से कन्हैया लाल पोहनी उपस्थित रहे। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास और यात्रियों की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से गाड़ियों के समय परिवर्तन तथा  ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने, कोचों की संख्या बढ़ाने, ट्रेनों के फेरे  बढ़ाये जाने एवं नई ट्रेन चलाने के साथ-साथ ABSS ,ROB, RUB स्टेशनों पर साफ सफाई एवं बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाये जाने का सुझाव शामिल थे। सभी सदस्यों ने एकमत से जबलपुर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।



Post a Comment

Previous Post Next Post