सतना। कोलगवां के बढ़ईया क्षेत्र में देर शाम चाय की दुकान पर बैठे छात्र सत्यम शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने से चाय दुकान सहित आसपास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में पता चला कि सूर्य प्रताप सिंह अपने परिचितों के साथ दुकान पर बैठा चाय पी रहा था। इस दौरान वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ पहुंचा। वेद के साथी आयुष द्विवेदी ने सूर्य प्रताप का मोबाइल छीन लिया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि वेद मिश्रा ने कट्टा निकालकर गोली चला दी, लेकिन सूर्य प्रताप बच गया। इस बीच सत्यम शुक्ला ने गोली चलाने से मना किया। इससे नाराज होकर वेद मिश्रा और उसके साथी सचिन पाल ने गाली-गलौज शुरु कर दी। सत्यम ने गाली बकने से मना किया तो सचिन ने सत्यम को ही गोली मार दी। गोली लगते ही सत्यम गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गई। साथियों ने सत्यम को तत्काल बिरला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सत्यम की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के मेडिकल कालेज रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही सत्यम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पर पूछताछ के बाद वेद मिश्रा, सचिन पाल, आयुष द्विवेदी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चाय की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या, मोबाइल छीनने को लेकर उपजा विवाद
byKhabarAbhiTak
-
0