तेज बारिश के बाद अचानक आया तूफान इतनी रफ्तार से चला कि बड़े.बड़े पेड़ जड़ से उखड़कर कई मीटर दूर जा गिरे। बिजली के खंभे टूटने से उसरार गांव में सप्लाई ठप है। सरपंच रामू विश्वास ने बताया कि गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा हैए मरम्मत का काम जारी है। तूफान से राकेश मिस्त्रीए गोविंद घोषए तारापद किर्तुनियाए कार्तिक सरकारए नेपाल हालदर समेत कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हुए। ग्रामीणों का कहना है कि तूफान ने लाखों का नुकसान कर दिया। लोग अब भी दहशत में हैं। राजस्व विभाग की टीम एसडीएम जितेन्द्र वर्मा और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गांव पहुंची। सबसे ज्यादा नुकसान कच्चे घरों और टीन शेड का हुआ है। तूफान की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी देर शाम गांव पहुंचीं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को जल्द राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।