पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर,चालक की मौत,कई घंटों बाद निकाला गया शव, सिहोरा से घर जा रहा था

 

जबलपुर। सिहोरा से ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद वापस गांव जा रहा चालक ट्रैक्टर सहित पुलिया से नीचे गिर गया। रास्ता सुनसान होने के कारण काफी देर बाद ट्रैक्टर पर नजर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन गांव के सरपंच और मझगवां थाना पुलिस को सूचना दीए जिसके बाद पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को पुलिया से निकालकर शव को बाहर निकाला।

                           मृतक का नाम गोवर्धन दाहिया हैए जो कि भंडरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गोवर्धन ट्रैक्टर को लेकर जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह दबकर रह गया। आज दोपहर 3 बजे के लगभग कुछ लोग जब वहां से निकले तो देखा कि पुल के नीचे एक ट्रैक्टर पलटा हुआ है। आसपास वहां पर किसी की मौजूदगी नहीं दिखी। जब पुल से करीब 50 मीटर दूर एक शव पानी में उतराता हुआ दिखा, तो समझ में आ गया कि ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत हो गई है और यह शव उसी का है। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के परिजनों की जानकारी दे दी गई है। मझगवां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण संभवता ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। फिलहाल शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post