नरोत्तम मिश्रा आज सुबह 9 बजे जबलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब इंजन में खराबी होती है, तो डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना एक ऐसे रसोईये से की, जिसकी रोटी बार-बार जल रही है। उन्होंने कहा कि रोटी जली तो रसोइए ने कहा आटा बदल दो, तवा बदल दो, फिर सिलेंडर बदल दो, लेकिन किसी ने यह कहने की हिम्मत नहीं की कि रसोइ को ही बदल दो। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में यही स्थिति राहुल गांधी को लेकर है। जब तक राहुल गांधी को नेतृत्व से नहीं हटाया जाता तब तक कांग्रेस में कोई सुधार नहीं आ सकता। डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस स्वयं कह रही है कि उन्हें राहुल गांधी पर गर्व है लेकिन उनके नेतृत्व में पार्टी नीचे ही जा रही है। उन्होंने कहा खराबी इंजन में है और ये लोग सिर्फ डिब्बे बदलते रहते हैं।ष्
शंकराचार्य को निमंत्रण देने पहुंचे हैं-
अपने दतिया प्रवास के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मिश्रा ने बताया कि वे शंकराचार्य से मिलने और उन्हें निमंत्रण देने आए थे। उन्होंने कहा कि दतिया में 14 से 20 फरवरी तक नवग्रह पीठ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिसके लिए वे शंकराचार्य को सादर आमंत्रित करने आए हैं।