परिजनों का आरोप- सिहोरा में झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा, एसडीएम को शिकायत
जबलपुर/सिहोरा। निजी क्लीनिंक में एक मरीज को इंजेक्शन लगते ही उल्टियां होने लगी। शुक्रवार को इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले की सिहोरा एसडीएम से शिकायत की है। शिकायत में झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज किए जाने का आरोप लगाया है।
सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक लिखित शिकायत रेखा बाई द्वारा की गई जिसमें बताया गया कि डॉ. आशीष शुक्ला एवं उनके साथ उनका स्टाफ की लापरवाही के कारण 1 सिंतबर की शाम को नगीना पटेल माता रेखा बाई पटैल' जो की झंडा बाजार स्थित डॉ शुक्ला की क्लीनिक में नगीना पटेल को शाम 7 बजे के आसपास अच्छी हालत एवं चलती फिरती अवस्था में रेखा बाई के साथ लेकर आया गया। शुक्ला एवं उनके स्टाफ की देखभाल में ब्ल्ड की जांच की गई। बोतल एवं दवाई दी गई। उसी समय नगीना को 4 से 5 इंजेक्शन दिए गए और बोतल की स्पीड ज्यादा थी, जो कि 15 मिनिट में 900 एमएल की बोतल खाली हो गई। जिसके कारण मरीज ( नगीना) को बेचैनी एवं खून की उल्टियां होने लगी, जिसके कारण मरीज की हालत और ज्यादा नाजुक हो गई और वहीं पर उसकी मौत हो गई। शिकायत में यह भी बताया गया कि डॉक्टर के द्वारा उनके परिजनों को मजबूर किया गया आप सरकारी अस्पताल ले जाए यहां इलाज नहीं हो पाएगा। एवं उनके स्टॉफ ने स्वयं आटो लाकर मरीज को मृत हालत में सरकारी अस्पताल भेज दिया एवं उनके स्टॉफ ने बोला की आप सरकारी अस्पताल में अंदर लेकर चलो हम आ रहे है। लेकिन वहां कोई भी नहीं आया सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने परीक्षण कर मरीज को मृत घोषित कर दिया।
क्लीनिक बंद
लिखित शिकायत के अनुसार मृतिका नगीना का भाई मुन्ना पटेल को उसकी मां रेखा बाई द्वारा कॉल करके जानकारी दी गई तो मुन्ना पटेल द्वारा लगभग 7 बजकर 20 मिनिट में डॉक्टर के क्लीनिक पहंुचा तो जब तक क्लीनिक बंद हो चुका था। जिसके बाद उसने स्टॉफ संदीप सोनी को कॉल किया और उनसे उपचार की जानकारी मांगी तो उन्होने दी और मोबाइल बंद कर लिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले नगीना की मौत
शासकीय सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना पटेल को मृत हालत में ही सरकारी अस्पताल लाया गया था उसकी मृत्यु अस्पताल पहंुचने से पहले ही हो चुकी थी।
- सिहोरा बीएमओ को निर्देशित किया गया है। जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. संजय मिश्रा, संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, जबलपुर
- मामले की शिकायत प्राप्त हुई है जांच कराई जा रही हैं जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जावेगी।
पुष्पेन्द्र अहाके, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, सिहोरा