एमपी : शिक्षक को नकल रोकना पड़ा भारी छात्र और उसके साथियों ने जमकर पीटा, सिर फोड़ा

 
सीधी.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक हैरान करने वाला मामला निकलकर सामने आया है जहां नकल करने से शिक्षक के द्वारा रोका गया तो शिक्षक का सिर फोड़ दिया गया जिस पूरे मामले को लेकर के गंभीर चोट शिक्षक को आई है जिसका उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में जारी है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के अमरपुर विद्यालय से निकलकर सामने आ रहा है जहां शिक्षक भारत राज तिवारी के द्वारा विद्यालय के ही कुछ छात्रों को नकल से रोका गया जिसकी वजह से तत्काल छात्र को गुस्सा आ गया और वह अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और उनके ऊपर हमला कर दिया जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट लगी बता दें कि उनके ऊपर साहिल साकेत एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा मिलकर शिक्षक के ऊपर हमला कर दिया गया. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें सीधी जिले के जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया जहां गंभीर व्यवस्था में उपचार चल रहा है वहीं आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

इस पूरे विषय पर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि मामला पंजीबद्ध करते हुए संबंधित थाने को भेज दिया गया है पुलिस मामला पंजीबद्ध करके आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है प्रथम दृष्टि या नकल करने से रोकने की वजह से शिक्षक के ऊपर हमला किया गया जिसकी वजह से शिक्षक को गंभीर चोट लगी है जिनका उपचार जिला अस्पताल सीधी में जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post