दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट को एक बार फिर हैक कर लिया है। इस बार की घटना पहले से कहीं अधिक गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि हैकर्स ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के साथ ही पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। साथ ही भारत को निशाना बनाते हुए कई विवादित पोस्टर वेबसाइट पर चिपका दिए गए, जिनके स्क्रीनशॉट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट का रखरखाव कर रही निजी एजेंसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। छात्रों ने जब वेबसाइट खोलने की कोशिश की, तभी यह बात सामने आई। यह तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई है। पहली बार 7 जुलाई 2025 को, दूसरी बार 7 सितंबर को और अब तीसरी बार 8 सितंबर को। इतने कम अंतराल में तीन बार हुई हैकिंग ने विश्वविद्यालय की साइबर सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।