खंडहर हो चुकी 8 इमारतों में अवैध रूप से प्रवेश करते थे लोग
जबलपुर। विजयनगर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल के खंडहर हो चुके बहुमंजिला इमारतों में से एक इमारत शुक्रवार की शाम अचानक ढह गई। इमारत की चपेट में एक व्यक्ति के आने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस-प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए थे।
विजयनगर स्थित एमआर-4 के सेकेंड लाइन में बीएसएनएल के चार मंजिला क्वार्टर बने हुए हैं। एक ही जगह पर आठ चार मंजिला इमारत बनी हुई हैं। इन इमारतों को चारों ओर से चाहरदीवारी से बंद किया गया है। कॉलोनी की ओर इसका मुख्य प्रवेशच्द्वार है।
बीएसएनएल के खंडहर हो गए क्वार्टर
विजयनगर कॉलोनीवासियों का कहना है कि बीएसएनएल में कर्मचारियों की कमी होते ही इन क्वार्टरों में रहने वाले लोगों की संख्या घटती चली गई और एक समय ऐसा आया, जिसमें यहां कोई भी रहने वाला नहीं रहा। इससे इन इमारतों में ताला लगा दिया गया था।
अवैध रूप से लोगों का प्रवेश
खंडहर हो चुके क्वार्टरों में अवैध रूप से लोगों का प्रवेश होता था। कॉलोनीवासी कहते हैं कि इस जगह पर कई बार देर रात तक अज्ञात लोगों का हो-हल्ला होता रहता था।
ऐसे हुआ हादसा
विजयनगर कॉलोनी के संजीव दास, विनय दुबे, गिरीष व्यास का कहना है कि शाम करीब 4 बजे बाईं ओर की बिल्डिंग के उपरी हिस्से का स्लैब गिरता दिखाई दिया। जब तक लोगों ने उस देखा ही था कि पूरी बिल्डिंग पल भर में जमीन पर आ गई। पूरी कॉलोनी में धूल का गुबार हो गया था। इस दौरान मलबे की चपेट में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया था, जो बाद में धूल के गुबार के बीच से बाहर आता दिखाई दिया। उसने अपना नाम देवेंद्र रैकवार बताया था। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल भेजा।
विधायक पहुंचे : घटनास्थल का मुआयना लेने विधायक अभिलाष पांडे सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद कमलेश अग्रवाल सहित निगम के अफसर और पुलिस दल मौजूद था।