सोमनाथ एक्सप्रेस मेें महिला यात्री ने एसी कोच से 16 चादर, 1 कंबल चोरी किये, बैग में भर कर रखे थे (देखें वीडियो)

 जबलपुर. सोमनाथ से चलकर जबलपुर आने वाली ट्रेन में आज गुरुवार 11 सितम्बर को बी4 में उस समय हंगामा मच गया, जब एक साथ इस एसी3 कोच से 16 चादर व 1 कंबल चोरी चला गया। जब जांच शुरू हुई तो सीट संख्या 44 पर यात्रा कर रही एक महिला के बैग से चादर व कंबल बरामद किया गया। कोच अटेेंडेंट ने जब इसकी सूचना जबलपुर में दी, इसके पहले ही महिला यात्री श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर चली गई. इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के बी-4 (एसी3) कोच में कोच अटेेंडेंट जबलपुर आने के पहले यात्रियों को दिये जाने वाले लिनेन (बेड रोल) को जमा कर रहे थे, तो उन्हें बी4 कोच में गिनती में 16 चादर  व 1 कंबल कम मिले। जब यात्रियों से इस संबंध में जानकारी लेना शुरू किया गया तो संदेह की सुई 44 नंबर सीट पर अहमदाबाद से जबलपुर की यात्रा कर रही एक महिला यात्री पर टिकी, कोच अटेंडेंट व सहयात्रियों ने महिला से बैग खोलकर दिखाने को कहा, बमुश्किल महिला यात्री ने जब बैग खोला तो उसमें रेलवे के 11 सफेद चादर व  1 कंबल एक-एक कर निकलना शुरू हुए।



जबलपुर आरपीएफ को सूचना देने की बात पर महिला चम्पत

बताया जाता है कि अटेंडेंट ने घटना की पूरी वीडियो रिकार्डिंग करी और जबलपुर में आरपीएफ को घटना से अवगत कराने की बात कही, जिस पर जैसे ही ट्रेन श्रीधाम स्टेशन पहुंची, वैसे ही महिला यात्री उतरकर निकल गई, जबकि उसका रिजर्वेशन जबलपुर तक था।

यात्रियों ने जताया रोष, कार्रवाई की मांग

इस घटना को देखकर कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों में भी महिला यात्री की करतूत से रोष फैल गया और उन्होंने ऐसे यात्री जो रेल संपत्ति की चोरी करते हैं, के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post