नाले में डूबने से ढाई साल की मासूम की मौत, दादी के साथ गई थी खेत

सिवनी। किंदरई क्षेत्र के ग्राम चौरई में आज सुबह खेत के पास नाले में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान अर्पिता पिता अनील नेताम के रूप में हुई है।

                        घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी दादी के साथ खेत गई थी। दादी ने बच्ची को खेत पर बने टपरे में छोड़कर काम करने चली गई। कुछ देर बाद बच्ची भी दादी के पीछे जाने लगी। इसी दौरान वह खेत पर बने नाले के पानी में डूब गई। परिजनों ने काफी देर तक बच्ची की तलाश की। जब पानी से भरे नाले में देखा तो बच्ची का शव गड्ढे में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और गड्ढों में पानी भरा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post