... इस माह के अंत तक दौड़ेगी ' स्लीपर वंदे भारत '


नई दिल्ली।
लंबी दूरी का सफर अब स्लीपर वंदे भारत के जरिए सरल और सुविधानजनक होगा। दीपावली से पहले रेलवे कुछ रूट पर स्लीपर वंदे भारत (Sleeper Vande Bharat) शुरू करने की तैयारी में हैं। इसके शुरूआत से 12 से 17 घंटे का सफर साढ़े 11 घंटे में पूरा हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे दीपावली (Diwali) से पहले दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना के रूट पर स्लीपर वंदे भारत शुरू करेंगा। अभी तक टाइमिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत प्रयागराज और वाराणसी होते हुए साढ़े 11 घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी करेंगी। 

180 किलोमीटर की स्पीड

वंदे भारत की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे रखी है। बाकी गाड़ियों से तुलना करें तो वंदे भारत कम समय में गत्वंय तक पहुंचा रही है। दिल्ली से अहमदाबाद, भोपाल और पटना जैसे रूट काफी लंबे होने की वजह से यहां पहुंचने में ज्यादा वक्त लगता है। इसलिए, रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर की शुरुआत इन्हीं स्टेशनों से करने का निर्णय किया है।

पटना से रात में रवाना होगी 

तेज गति से चलने स्लीपर वंदे भारत पटना से रात को 8 बजे रवाना होगी और सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली आ जाएगी। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए भी टाइमिंग रहेगी। सितंबर के अंत में ही इन ट्रेनों का ऐलान हो सकता है और अक्तूबर की शुरुआत में कभी भी संचालन शुरू हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post