जबलपुर। बड़ा पत्थर की सब्जी मंडी में बन गए जुएघर से लोगों सहित पुलिस परेशान हो चुकी थी। इन आरोपियों के पकड़े जाने पर बुधवार को पुलिस ने कान पकड़वाकर पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात छापा मारा और धुरंदर जुआरियों को पकड़ा। इनमें प्रमोद गुप्ता बड़ा पत्थर, महेंद्र नायर बड़ा पत्थर, धनेश श्रीवास, मुकेश महोबिया झंडा चौक, प्रदीप उर्फ गोलू चौधरी बंगाली कॉलोनी, कुलदीप यादव बड़ा पत्थर को पुलिस ने दबोच लिया था। पुलिस को चकमा देकर आरोपी संदीप उर्फ लाला चौधरी निवासी आमा नाला फरार होने में कामयाब रहा।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के मुताबिक टीम के साथ रेड की तो छह जुआरी गिरफ्त में आए हैं। इन जुआरियों का कई बार रहवासी क्षेत्रवासियों ने विरोध भी किया है लेकिन उसके बाद इस जगह पर शराबखोरी और जुआ खेला जाता था, जिससे इस जगह का वातावरण खराब हो रहा था।