AIRPWF का कोटा में निशुल्क मेगा हेल्थ चैक कैंप, सैकड़ों लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांचें, सीएमएस ने आयोजन की करी प्रशंसा

कोटा. ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडबलूएफ) कोटा व कोटा मण्डल रेल चिकित्सालय एवं ईथॉस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार 24 सितम्बर को निशुल्क मेगा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन उमरावमल पुरोहित सभागार में प्रात: से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांचें की गईं.


इस मेगा चेकअप केम्प का उद्घाटन रेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सूपर्णा सेन राय द्वारा किया गया। एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी सदस्य का. इरशाद खान, श्री नरेश जी का स्वागत फेडरेशन के सदस्यों द्वारा किया गया. उद्घाटन अवसर पर सीएमएस डा. सूपर्णा सेन राय ने इस आयोजन के लिए एआईआरपीडबलूएफ के प्रयासों की भूरि-प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहेेंगे जिसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी मदद की जायेगी.

ये जांचेें, विशेषज्ञों द्वारा की गई

 इस मेगा केम्प मे नाक, कान, गला, हृदय रोग, त्वचा रोग, फिजियोथेरेपी, दमा व श्वास रोग, सर्जरी, डायटिशियन परामर्श, मस्तिष्क रोग (न्यूरो), स्पाईन व आर्थोपेडिक मेडिसिन की चिकित्सा, परामर्श व जांच आदि की गईं. ईथॉस हॉस्पिटल के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर बृजमोहन पॉल्मोनोलाजिस्ट, डॉ भूपेन्द्र बांठला इंटरनेशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट, डॉ रोहित दाधीच एडवांस लेप्रोस्कोपिक व जी आई सर्जरी, डॉ आशीष पेमावत न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ सविता त्यागी डायटिशियन के साथ मण्डल रेल चिकित्साधिकारी व विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाये प्रदान की गईं. इस मेगा कैंप में सुबह से ही बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन  कराने की कतार लगी रही.

एआईआरपीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष जी पी सिंह व सचिव डी के अरोड़ा  ने बताया कि  यह आयोजन जबर्दस्त रूप से सफल रहा. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिये मंडल रेल चिकित्सा विभाग, डबलूसीआरईयू के महामंत्री. का. मुकेश गालव का आभार जताया. एआईआरपीडब्ल्यूएफ के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स व कॉर्डिनेटर एम एस बग्गा, प्रेस सचिव राजेश गौतम, अजय कपूर, पूनम रत्नानी, फिलिस रॉबर्ट, राजकुमार गुप्ता, अब्दुल रफीक सहित समस्त कार्यकारिणी मेगा चेक अप केंप को सफल बनाने व पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में मुस्तैद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post