एसकेपी रोड निवासी 48 वर्षीय मोनिका वर्मा को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल एप के जरिए शेयर बाजार में निवेश का प्रस्ताव दिया। ठग ने उन्हें असाधारण मुनाफे का लालच दिया। शुरुआत में छोटी राशि से निवेश शुरू हुआ। बाद में ठग ने उन्हें बड़ी राशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पीडि़ता ने 2 जून से 19 सितंबर 2023 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 66 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर किए। जब निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला और ठग ने संपर्क करना बंद कर दिया, तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। एनकेजे पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पीडि़ता के पास इतनी बड़ी रकम के स्रोत की भी जांच करेगी। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी में से एक है।