पुलिस ने ढूढ़ निकाले कट्टा अड़ाकर रूपए छीनने वाले बदमाश


जबलपुर।
कछपुरा के शिवमंदिर के पास कट्टा अड़ाकर रूपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कट्टा-चाकू सहित लूट की रकम बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुराना बदमाश बताया है। 

लार्डगंज थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि लूट करने के आरोप में पुलिस ने कछपुरा निवासी यश तिवारी और मदनमहल निवासी मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर माढोताल क्षेत्र मे दबिश देते हुये यश तिवारी और मुकेश पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने कट्टा चाकू अडाकर नगद 15 हजार रूपये छीनना स्वीकार किया। आरोपियों ने छीने हुये रूपयों को आपस में बांट लेना बताया। पुलिस ने मौके पर यश से 3 हजार एवं मुकेश ने 2 हजार रूपये सहित कट्टा-चाकू और एक कारतूस बरामद किए। आरोपियोें को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, प्रधान आरक्षक हरिओम, आरक्षक शुभम पटेल, पकंज सनोडिया, संदीप सतनामी, आशुतोष भारती, सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे, सौरभ शुक्ला की मुख्य भूमिका रही।

ये थी वारदात

कछपुरा निवासी राजकुमार पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 सितंबर की रात यश तिवारी ने कट्टा और मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल ने चाकू  अड़ाकर 50 हजार रूपये नगद लूट लिये थे। 

दोनों पर पहले से है एफआईआर

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है। थाना मदनमहल, गढा, लार्डगंज, संजीवनी नगर में यश तिवारी के डेढ दर्जन एवं मुकेश पटेल के विरूद्ध 1 दर्जन से अधिक अपराध  हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के पंजीबद्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post