पुलिस के अनुसार मझौली के ग्राम उमरधा निवासी भूरीबाई काछी उम्र 40 वर्ष, संगीता काछी 35 वर्ष, रामप्रताप 48 वर्ष, प्रिंस लोधी 19 वर्ष, सागर 17 वर्ष सहित एक अन्य आटो में ग्राम सगोड़ी कला सिंग्रामपुर अपने रिश्तेदार के घर आए थे। जहां पर कुछ देर रुकने के बाद सभी लोग आटो से अपने घर के लिए रवाना हो गए। आटो जब फल्कों मंदिर के सामने से गुजर रहा था तभी सामने से आए वाहन को साइड देने के चक्कर में आटो पलट गया। आटो पलटने से उसमें सवार सभी 6 लोगों को चोटें आई। आटो पलटते देख राह चलते लोग रुक गए। जिन्होने पुलिस को खबर दी। वहीं घायलों के परिजन भी आ गए थे, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो घायलों की हालत को देखते हुए जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया।
Tags
madhya-pradesh