दमोह। एमपी के दमोह स्थित जिला अस्पताल में आज रविवार को दोपहर तीन बजे के लगभग चीख पुकार मच गई, जब वृद्ध मरीज मुन्ना खान ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हादसे में वृद्ध के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि मुन्ना खान को 6 दिन पहले सांस की बीमारी के कारण अस्पताल में भरती कराया गया था। वे अकेले ही अस्पताल में इलाज करा रहे थे, उनके परिवार का कोई भी सदस्य, मुन्ना खान से मिलने नहीं आता था। मुन्ना खान आज दोपहर तीन बजे के लगभग दूसरी मंजिल के 62 नंबर कमरे से बाहर निकले और छलांग लगा दी। मुन्ना खान को गिरते देख अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं नीचे मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें उठाया और कैजुअल्टी वार्ड में ले गए। डॉक्टरों ने ईसीजी और सीपीआर दिया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलते ही कोतवाली थानाप्रभारी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए, जिन्होने अस्पताल के रिकॉर्ड के आधार पर मुन्ना खान के परिजनों को खोजकर उन्हें अस्पताल बुलाया। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सिविल सर्जन प्रहलाद पटेल ने बताया कि यह जांच का विषय है कि आखिर बुजुर्ग ने आत्महत्या क्यों की। इसके पहले भी एक व्यक्ति ने कूदकर दी थी जान-
दमोह जिला अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने का यह दूसरा मामला है। करीब 2 महीने पहले भी इसी तरह एक व्यक्ति अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गया था और उसकी मौत हो गई थी। हालांकि उस व्यक्ति ने अस्पताल के स्टाफ पर जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया था। बाद में परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि जब अस्पताल में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे तो उन्होंने कूदने से बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया।