जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम - 2025 के तहत वृक्षारोपण, डीआरएम ने किया वृक्षारोपण

जबलपुर. रेल सौरभ क्लब जबलपुर में आज दिनांक 21 सितंबर 2025 (रविवार) को स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया।

इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कार्यक्रम में भाग लिया और वृहद् वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने में योगदान देना है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री जेपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के साथ ही सभी शाखा अधिकारी और अधिकारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post