मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध, एफआईआर
जबलपुर। अधारताल में आधी रात चार बदमाशों ने ऐसा कहर बरपाया कि वहां रहने वाले लोग अपने घरों में दुबक गए। चारों बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए लोगों को धमकाया, दरवाजे तोड़ने के लिए लाठी चलाई। यहीं तक नहीं बल्कि तीन-चार घरों में पथराव भी किया। सोशल मीडिया पर इस वारदात संबंधी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी 'खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करती है।इस मामले की पुलिस में एफआईआर करवाई गई है।
अघारताल के निर्भयनगर में रविवार की रात चार बदमाशों ने जमकर लाठियां चलाईं। इसमें तीन-चार लोग घायल हुए हैं। लोगों के घरों के दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं। इस वारदात के पीछे वजह यह सामने आई है कि लोग एक राय होकर मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाना चाह रहे थे। वे अपने घर में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे थे, जिसका विरोध करते हुए मोहल्ले के आशीष शुक्ला, अनूप चौबे, दुर्गेश सेन और प्रवेश सावलकर ने विरोध करते हुए विनोद काम्बड़े, चंद्रसेन काम्बड़े सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ लाठी से मारपीट की।
अधारताल पुलिस के मुताबिक मोहल्ले को सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी लगाने के लिए विनोद, चंद्रसेन, खुशबू, प्रिया, संदेश, धर्मेंद्र, मुस्कान घरडे, प्रमिला नागदौने सहित अन्य लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी चारों आरोपी घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के विरोध में मारपीट करने लगे थे। इस दौरान लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे। चारों ने उनके घरों के दरवाजे पर पत्थर पटके और लाठी-रॉड से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक आरोपी भाग गए थे।