टहलता हुआ युवक आया और आराम से ' मास्टर की ' से खोला लॉक और ले उड़ा, देखें वीडियो



नौदराब्रिज : दिनदहाड़े स्कूटर चोरी सीसीटीवी में हुआ कैद

जबलपुर। शहर में स्कूटर-मोटरसाइकिलें चोरी करना आम हो चला है। पल भर में स्कूटरें गायब कर दी जा रही हैं। कुछ जगहों पर लॉक तोड़ने के मामले भी सामने आए हैं। एक दिन पहले दिनदहाड़े स्कूटर चोरी का एक मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक अज्ञात युवक टहलता हुआ आया। उसने वहां खड़ी स्कूटरों पर नजर दौड़ाई और ' शेर के शिकार की भांति ' एक स्कूटर को चुन लिया। पहले वह खड़ी कार के आगे जाकर स्कूटरों को देखा। स्कूटर के पास पहुंचने के पहले उसने अपनी जेब से चाबी निकाल ली  और चुनी हुई स्कूटर के पास आया और उस पर बैठ गया। बैठते ही उसने समय गवाएं बिना चाबी स्कूटर के लॉक में लगाई और पल भर में लॉक खुल गया। मौके पर उसने आराम से स्कूटर स्टार्ट की और उसे लेकर नौदराब्रिज की ओर चलता बना। पुलिस ने यह स्कूटर एक युवती की बताई है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post