क्रिकेट मैच के शौकीन लैब अटेडेन्ट का मोबाइल छीना


जबलपुर।
एशिया कप में भारत-पाक के चल रहे क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाते हुए पैदल घर जा रहे मेडिकल के एक लैब अटेंडेन्ट का मोबाइल अज्ञात स्कूटर सवारों ने छीन लिया। मेडिकल गेट से आरोपी भाग गए। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गढ़ा पुलिस ने बताया कि रविवार रात 11-20 बजे मेडिकल गेट क्रमांक 2 के पास धनवंतरीनगर की एमआईजी कॉलोनी में रहने वाले जगभान सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेडिकल कालेज में लेब अटेंडेंट की नौकरी करता है। रविवार रात धनवंतरी नगर से पैदल अपने फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुये मढ़िया तरफ जा रहा था। जैसे ही मेडिकल कॉलेज के गेट नम्बर 2 के पास पहुंचा। तभी पीछे से धनवंतरी नगर तरफ से आ रही सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कूटी में सवार 2 लड़के उसके पास से निकले और पीछे बैठे वाले लड़के ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिए और मढ़िया की तरफ भाग गये। 

Post a Comment

Previous Post Next Post