अंधी हत्या : धनेटा गांव के छोर पर दुकानदार का शव उसकी दुकान के सामने ही मिला, देखें वीडियो



जबलपुर।
पाटन के धनेटा गांव के छोर पर एक दुकानदार की अंधी हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या दुकान के सामने ही की है। मौके पर पुलिस के स्नीफर डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या किसी भारी वस्तु से मारकर की गई है। प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि इस हत्या का संबंध गांव से ही है, जहां शाम के समय मृतक दुकान आया था और सुबह उसकी लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी।


एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पाटन और शहपुरा के बीच धनेटा गांव है। इस गांव के किनारे एक मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप है। इस शॉप को रघुवीर सिंह लोधी चलाता है। यह दुकान गांव से थोड़ा दूरी पर है, जिससे आमतौर पर इस जगह सिर्फ वही व्यक्ति पहुंचता है, जिसे मोबाइल का कोई काम हो।


पाटन थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनेटा में रघुवीर सिंह लोधी का रक्तरंजीत शव सोमवार को उसकी दुकान के सामने पड़ा हुआ है। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्टया शव देखकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post