जबलपुर। किन्नरों का इलाका और असली-नकली के फेर में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रे्ंड कर रहा है, जिसमें एक माही नाम की किन्नर एक किन्नर दिखने वाले को जमकर पीट रही है। बीच-बीच में वह चीखते-चिल्लाते हुए यह कह रही है कि वह उसे उसके इलाके में नहीं दिखेगा। वरना वह उसके बाल काट देगी। वीडियो में पिट रहे कथित किन्नर पर नकली होने का दावा करते हुए माही कह रही है कि उसे एक भी पैसा नहीं दिया जाए। यदि किसी ने उसे एक रूपए भी दिया तो वह उससे 50,000 वसूल करेगी। गौरतलब है कि किन्नरों के सीमा विवाद और असली-नकली के पहले भी विवाद हो चुके हैं। पुलिस ने दोनों ओर से मामले भी दर्ज किए हैं।
जबलपुर। किन्नरों का इलाका और असली-नकली के फेर में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रे्ंड कर रहा है, जिसमें एक माही नाम की किन्नर एक किन्नर दिखने वाले को जमकर पीट रही है। बीच-बीच में वह चीखते-चिल्लाते हुए यह कह रही है कि वह उसे उसके इलाके में नहीं दिखेगा। वरना वह उसके बाल काट देगी। वीडियो में पिट रहे कथित किन्नर पर नकली होने का दावा करते हुए माही कह रही है कि उसे एक भी पैसा नहीं दिया जाए। यदि किसी ने उसे एक रूपए भी दिया तो वह उससे 50,000 वसूल करेगी। गौरतलब है कि किन्नरों के सीमा विवाद और असली-नकली के पहले भी विवाद हो चुके हैं। पुलिस ने दोनों ओर से मामले भी दर्ज किए हैं।
