जबलपुर। रेलवे की त्वरित कार्रवाई से एक अज्ञात व्यक्ति की जान बचाई गई। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गत दिवस लगभग 15:30 बजे प्लेटफार्म 1 के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने की सूचना मिली। डिप्टी एसएस ने तुरंत रेलवे अस्पताल से संपर्क किया, और डॉक्टर पल्लवी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा। इस दौरान आरपीएफ स्टाफ संदीप भी मौजूद थे।
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं। रेलवे अस्पताल में भी मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
