मैहर से बोलेरो लूट कर जबलपुर स्टेशन पहुंचे कटनी के बदमाश को आरपीएफ ने पकड़ा, ट्रेनों में करता था वारदात

जबलपुर. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक आदतन अपराधी को पकड़ा है, जो ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। कटनी निवासी बदमाश मैहर से एक बोलेरो वाहन लूट कर जबलपुर स्टेशन पहुंचा, जहां पर आरपीएफ ने उसे संदिग्ध देख पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ.

आरपीएफ जबलपुर टीम ने शुक्रवार 5 सितंबर की रात को जबलपुर रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्र में गहन जांच के दौरान टीओपीबी (यात्री सामान की चोरी) के एक कुख्यात अपराधी को पकड़ा। आरोपी का नाम विलास गुप्ता, पिता का नाम रामबाबू गुप्ता  जो 28 वर्षीय है और रोशन नगर, एनकेजे कटनी  (एमपी) का निवासी है।

साढ़े 10 लाख से अधिक का चोरी का सामान जब्त

आरपीएफ ने उसके पास से बड़ी मात्रा में ट्रेनों मे चोरी किये गये यात्रियों के कीमती सामान बरामद किये हैं, जिसका कुल मूल्य 10.64 लाख रुपये है. जिसमें 05 मोबाइल फोन मूल्य 64,000 रुपए, नगद राशि 13 हजार, महिंद्रा बोलेरो वाहन मूल्य 10 लाख है। इस चोर को पकडऩे वाली टीम का नेतृत्व एसआई और उनकी टीम ने किया.

जीआरपी को सौंपा

आरोपी को आरपीएफ पोस्ट जबलपुर में सीआर नंबर 3724/2025 यू/एस 145, 147 आरए दिनांक 05.09.2025 के तहत पकड़ा गया और जीआरपी/जबलपुर को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ - धारा 317(2,5) बीएनएस दिनांक 06.09.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने सतना और मैहर के बीच महिंद्रा बोलेरो लूटने की बात कबूल की।

Post a Comment

Previous Post Next Post