सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले के लिए शनिवार 6 सितम्बर का दिन ऐतिहासिक रहा. जिले में पहली बार रेल इंजिन की सीटी बजी. शाम करीब 4 बजे जैसे की रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन पर ट्रायल रन के लिए रेलवे का इंजन पहुंचा. आसपास के लोग इसे देखने दौड़ पड़े. यहां के लोग दशकों से जिस सपने को देख रहे थे अब उन्हें वो साकार होता दिखाई दे रहा है. सीधी में रेल नेटवर्क न होने के कारण यहां के लोगों को ट्रेन पकडऩे के लिए पड़ोस के जिलों शहडोल या रीवा जाना पड़ता था.
पडख़ुरी तक हुआ सफल ट्रायल रन
मध्य प्रदेश का सीधी जिला मुख्यालय अभी तक रेल सेवाओं से वंचित रहा है, यहां पर रेलवे ट्रैक नहीं है जिस वजह से यहां से ट्रेन नहीं चलती. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सिंगरौली तक रेल ट्रैक बिछाया जा रहा है, जो सीधी से होकर गुजर रहा है. इस रेल लाइन की लंबाई 540 किलोमीटर है. जिसमें सीधी से सिंगरौली तक कुल 80 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक निर्माण होना है. इसमें से सीधी के ग्राम पडख़ुरी तक पटरी बिछाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. रेलवे विभाग ने शनिवार को इस खंड पर सफल ट्रायल किया. इसके लिए ट्रेन की इंजन का इस ट्रैक पर ट्रायल रन किया गया जो सफल रहा.
स्थानीय लोगों में जबर्दस्त उत्साह रहा
स्थानीय नागरिकों ने इस सफल ट्रायल रन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहते हैं कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे गांव तक ट्रेन पहुंचेगी. यह हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. आज का दिन हमेशा याद रहेगा. रेलवे के मुताबिक फिलहाल ट्रायल का दौर चल रहा है. जहां तक पटरी बिछ रही है, वहां तक ट्रायल किया जाएगा और अधूरे कामों को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है. बहुत जल्द सीधी मुख्यालय तक ट्रेन पहुंचेगी, जिससे जिले की कनेक्टिविटी और विकास की राह मजबूत होगी.
1985 में शुरू हुई थी परियोजना
गौरतलब है कि अभी तक सीधी रेल सुविधा से वंचित है. यहां के लोगों को ट्रेन पकडऩे के लिए रीवा या शहडोल जाना पड़ता है. करीब 40 वर्ष पहले साल 1985 में ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी गई थी. हालांकि इसका काम आगे नहीं बढ़ा और ये परियोजना अधर में लटक गई. साल 2016 के बाद रेल लाइन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण समेत अन्य प्रक्रिया में गति आई. तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सीधी में रेल लाइन और रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, तब से लेकर आज तक निरंतर कार्य जारी है.
रेल सेवा शुरू होने से होगा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास
सीधी में रेल सेवा शुरू होने से जिले के विकास को तेज रफ्तार मिलेगी. इससे न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. माल गाडिय़ों के संचालन से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. किसानों की फसल, स्थानीय खनिज और अन्य उत्पाद आसानी से बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सीधी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.