पुलिस ने पकड़ी 90 लाख की 9575 लीटर अवैध शराब, ट्रक में लोड कर खरगोन से ला रहे थे, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार
byKhabarAbhiTak-
0
सिवनी। लखनवाड़ा पुलिस ने 90 लाख की अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पीपरडाही में ट्रक से अवैध शराब का परिवहन हो रहा है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित टीम ने पीपरडाही ब्रिज के पास ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 को रोककर पूछताछ की तो चालक प्रेमसिंह 35 वर्ष गंगानगर इंदौर व परिचालक हर्षदीप सिंह 20 वर्ष संतनगर इंदौर का रहने वाला बताया। ट्रक की जांच की तो उसमें खोदीग्राम बड़वाह (खरगोन) से सिवनी वेयर हाउस तक शराब ले जाने के दस्तावेज थे। परमिट 2 से 4 सितंबर 2025 तक वैध था। ट्रक में मैकडबल नंबर वन की 848 पेटियां (प्रति पेटी 48 पाव) व 250 पेटियां (प्रति पेटी 24 अद्धा) मिलीं। कुल 9575.72 लीटर शराब जब्त की गईए जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है। पुलिस ने 15 लाख रुपए की कीमत का ट्रक भी जब्त किया है। कुल जब्त माल की कीमत 1.05 करोड़ रुपए है। दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।