शहडोल. एमपी के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. सुदामा बैगा ने घर पर खाने के लिए मुर्गा बनाया था, लेकिन उनके बेटे करण ने खाने की जिद कर दी. जब पिता ने बेटे की मांग को ठुकरा दिया, तो गुस्से में करण ने पास रखी लाठी उठाई और अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमला इतना भयानक था कि सुदामा बैगा मौके पर ही दम तोड़ बैठे.
बेटा गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि आरोपी बेटे करण को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा है और लोग इस हादसे को बेहद चिंताजनक और हैरान करने वाला बता रहे हैं.