पमरे के भोपाल में ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात ट्रेकमैन की दर्दनाक मौत

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत भदभदा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार 27 सितम्बर की शाम को एक ट्रेकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ, थाना पुलिस व रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बताया जाता है कि रेलवे कर्मचारी अवधेश साहू (निवासी भोपाल), जो ट्रेकमैन के पद पर तैनात थे, अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार शाम लगी। सूचना मिलते ही सूखी सेवनिया थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही सहकर्मियों, यूनियन पदाधिकारियों ने घटना पर शोक जताते हुए शोक-संतप्त परिवार को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post