जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा व योगेश मिश्रा के पिताश्री उमेश कुमार मिश्रा का 72 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया. वे ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) से सेवानिवृत्त थे तथा जनता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे. उनकी अंतिम यात्रा निज निवास व्हीकल बिलपुरा से रविवार 28 सितम्बर की प्रात: 11 बजे गौरीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा के पिताश्री उमेश कुमार मिश्रा का निधन
byKhabarAbhiTak
-
0