नई दिल्ली. पीएम मोदी जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर देश को संबोधित कर रहे हैं. 22 सितंबर यानी कल से देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएगी. मोदी सरकार ने इसे जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम का नाम दिया है, जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा होगा और लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में हर देशवासी का मुंह मीठा होगा.
पीएम ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. कल से हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी और यह सब केंद्र व राज्यों की पहल की वजह से संभव हो सकता है. हर राज्य की शंका का समाधान किया गया है. वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार होगा. पीएम ने कहा कि टैक्स के जाल से सभी को परेशानी होती थी लेकिन जीएसटी रिफॉर्म से सब कुछ आसान हो गया.
देश को बचत उत्सव की शुभकामनाएं
पीएम ने देश को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि का प्रथम दिवस है और इसी दिन से नया नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू किया जाएगा. पीएम ने इसे एक विशेष अवसर बताते हुए कहा कि यह केवल एक त्योहार का समय नहीं बल्कि आर्थिक विकास और टैक्स प्रणाली में सुधार का भी महत्वपूर्ण फेज है.